दाऊद को झटका, करीबी सहयोगी 20 साल पुराने हत्या मामले में गिरफ्तार

Dawood jerked, close associate arrested in 20-year-old murder case
[email protected] । Apr 27 2018 4:44PM

ठाणे पुलिस के उगाही विरोधी प्रकोष्ठ ने दाऊद इ्ब्राहिम के एक करीबी सहयोगी तारिक परवीन को साल 1998 के एक दोहरे हत्या मामले में गिरफ्तार किया है।

ठाणे। ठाणे पुलिस के उगाही विरोधी प्रकोष्ठ ने दाऊद इ्ब्राहिम के एक करीबी सहयोगी तारिक परवीन को साल 1998 के एक दोहरे हत्या मामले में गिरफ्तार किया है। ठाणे एईसी प्रमुख प्रदीप शर्मा ने बताया कि 51 वर्षीय परवीन को दक्षिणी मुंबई के क्रॉफोर्ड मार्केट के निकट स्थित एल टी रोड के अशोका शॉपिग सेंटर की एक दुकान से गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने बताया कि वह 38 वर्षीय केबल ऑपरेटर मोहम्मद इब्राहिम और उसके कारोबारी सहयोगी परवेज अंसारी (41) के हत्या मामले का आरोपी है। 

इन दोनों को मुंबई के किस्मत कालोनी में कथित तौर पर सात लोगों के एक गिरोह ने गोली मार दी थी। शर्मा ने बताया कि यह हत्या केबल कारोबार को लेकर प्रतिद्वंद्विता की वजह से हुई थी। इस संबंध में मुंबरा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया, “हमें एक गुप्त सूचना मिली थी कि परवीन अशोक शॉपिंग सेंटर की एक दुकान में छुपा है। इसलिए हमने दुकान पर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।” शर्मा ने बताया कि परवीन को मुंबरा पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़