दाऊद के भाई अनीस का साथी कन्नूर हवाई अड्डे से गिरफ्तार

dawood-s-brother-anees-accomplice-arrested-from-kannur-airport
[email protected] । Aug 14 2019 11:17AM

अधिकारी ने कहा, ‘‘सईद नवी मुम्बई के वाशी में रहता था और दुबई से कन्नूर हवाई अड्डे पहुंचते ही सोमवार को मुंबई पुलिस के जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ (एईसी) की अपराध शाखा के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।’’

मुम्बई। मुंबई पुलिस ने केरल के कन्नूर हवाई अड्डे से, भगोड़े डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई अनीस इब्राहिम के एक साथी को गिरफ्तार किया है। वह दुबई से वहां पहुंचा था। अधिकारी ने बताया कि मोहम्मद अल्ताफ अब्दुल लतीफ सईद (52) दाऊद के छोटे भाई की ओर से अंतरराष्ट्रीय स्तर के अभियान और हवाला कारोबार चलाता था। वह भारत तथा विदेश में रह रहे सभी बदमाशों के सम्पर्क में था।

इसे भी पढ़ें: आपदा के समय लोगों द्वारा दिखाई गई बहादुरी और शालीनता अभिभूत करने वाली: राहुल

अधिकारी ने कहा, ‘‘सईद नवी मुम्बई के वाशी में रहता था और दुबई से कन्नूर हवाई अड्डे पहुंचते ही सोमवार को मुंबई पुलिस के जबरन वसूली विरोधी प्रकोष्ठ (एईसी) की अपराध शाखा के अधिकारियों ने उसे हिरासत में ले लिया।’’

इसे भी पढ़ें: बाढ़ प्रभावित वायनाड में स्थिति का जायजा लेने केरल पहुंचे राहुल गांधी

उन्होंने बताया कि एईसी के अधिकारी उसे मुम्बई ले आए और वहां पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सईद को यहां मकोका की विशेष अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उसे शुक्रवार तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़