आंध्र में बस के घाटी में गिर जाने के कारण एक की मौत
आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के मरेडुमिली में घने वन इलाके की एक घाटी में आज एक यात्री बस गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रही 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी।
राजमुंदरी। आंध्र प्रदेश में पूर्वी गोदावरी जिले के मरेडुमिली में घने वन इलाके की एक घाटी में आज एक यात्री बस गिर जाने के कारण उसमें यात्रा कर रही 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी और 30 अन्य यात्री घायल हो गये। मेरूडुमिली थाना के सब इंस्पेक्टर डी रमेश बाबू ने बताया कि यह हादसा जिले के रामपचोडवरम संभाग में सुबह करीब पांच बजे हुयी। तेलंगाना के भद्राचलम में राम मंदिर से 35 श्रद्धालुओं को लेकर बस उत्तर प्रदेश के वाराणसी लौट रही थी।
जिस समय हादसा हुआ उस समय पीड़ित यहां गोदावरी के पुष्कर घाट में पवित्र स्नान करने के लिए जा रहे थे। सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जब बस मरूडुमिली वन इलाके में टाइगर कैम्प पहुंची तब एक मोड़ पर चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया जिसके कारण बस घाटी में जा गिरी। उन्होंने बताया कि 30 घायलों को रामपचोडवरम सरकारी अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है जबकि बस में सवार चार अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आयी।
अन्य न्यूज़