राजधानी में 3 बच्चियों की भूख से मौत, सरकार को बर्खास्त करने की उठी मांग

Death Of three Girls From Hunger in delhi
[email protected] । Jul 26 2018 3:52PM

लोकसभा में भाजपा के सदस्यों ने दिल्ली में तीन बच्चियों की कथित तौर पर भूख से मौत का मुद्दा आज उठाया और दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की।

नयी दिल्ली। लोकसभा में भाजपा के सदस्यों ने दिल्ली में तीन बच्चियों की कथित तौर पर भूख से मौत का मुद्दा आज उठाया और दिल्ली सरकार को बर्खास्त करने की मांग की। सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा के रमेश बिधूड़ी ने यह मुद्दा उठाया और दावा किया कि दिल्ली में लोगों तक राशन नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की सरकार सिर्फ केंद्र पर दोषारोपण में लगी है, लेकिन लोगों को भोजन मुहैया नहीं करा पा रही है। दिल्ली सरकार को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

भाजपा के ही महेश गिरि और प्रवेश वर्मा ने भी यह मुद्दा उठाया। गिरि ने कहा कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री झूठ बोल रहे हैं कि ये बच्चियां दो दिन पहले बतौर मेहमान दिल्ली में आई थीं। उन्होंने कहा कि यह परिवार कई वर्षों से वहां रह रहा था। कांग्रेस के दीपेंद्र हुड्डा ने यह मुद्दा उठाया और दावा किया कि यह घटना दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार दोनों की नाकामी का सबूत है। गौरतलब है कि पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तीन बच्चियों की कथित तौर पर भूख से मौत हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़