भूख से 3 बहनों की मौत: पिता की तलाश में जुटी पुलिस, महिला आयोग ने मांगी रिपोर्ट

Death of three sisters from hunger updates
[email protected] । Jul 26 2018 7:13PM

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तीन बहनों की कथित रूप से भूख से मौत मामले में इन बच्चों के पिता का पता लगाने के लिए पुलिस ने टीमें गठित की हैं।

नयी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में तीन बहनों की कथित रूप से भूख से मौत मामले में इन बच्चों के पिता का पता लगाने के लिए पुलिस ने टीमें गठित की हैं। उधर, दिल्ली महिला आयोग ने इस मामले में पुलिस और जिला प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि लड़कियों का पिता दिहाड़ी मजदूर है और वह 24 जुलाई की सुबह काम की तलाश में घर से गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और इस संबंध में उससे पूछताछ की जाएगी।

आयोग ने मंडावली थाने के प्रभारी और प्रीत विहार (पूर्वी जिला) के उपसंभागीय मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी किये और कल तक रिपोर्ट देने को कहा। इस मामले में सरकार ने मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिये हैं। आयोग ने रिपोर्ट में मौत की परिस्थितियों और माता पिता की स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी मांगी। गौरतलब है कि दो, चार और आठ साल की तीन बहनों को लेकर उनकी मां और एक पारिवारिक दोस्त लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्हें मृत घोषित किया गया।

शुरूआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत भूख के कारण हुई। पुलिस ने शवों का जीटीबी अस्पताल के मेडिकल बोर्ड से फिर से परीक्षण कराया है जिसकी रिपोर्ट का इंतजार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़