गुजरात में कोरोना से मौतों का आंकड़ा एक हजार के पार पहुंचा, संक्रमण के 412 नये मामले

Corona in Gujarat

विभाग ने बताया कि राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,356 हो गई है। आज 621 मरीज स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

अहमदाबाद। गुजरात में शनिवार को कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गई है और संक्रमण के 412 नये मामले सामने आये है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस महामारी से 27 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,007 पहुंच गई है। विभाग ने बताया कि राज्य में इस वायरस से संक्रमण के 412 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,356 हो गई है। आज 621 मरीज स्वस्थ हुए है और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। राज्य में कोविड-19 के कुल 9,230 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दी जा चुकी है। गुजरात में कोरोना वायरस से संबंधित आंकड़े इस प्रकार है: मामलों की संख्या 16,356, नये मामले 412, मौत 1,007, स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई मरीजों की संख्या 9,230, सक्रिय मामले 6,119 और अब तक 2,05,780 लोगों के नमूनों की जांच हुई है। अहमदाबाद में कोरोना वायरस के 284 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 11,881 हो गई है जबकि शनिवार को 24 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 822 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 से हुई 27 मौतों में से 24 लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़