ओडिशा में कोरोना से मरने वालों की संख्या 48 हुई, 527 नए मामले

Odisha

अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में 53 वर्षीय एक मरीज की जान भी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उसकी मौत का कारण कोविड-19 नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उसे एचआईवी था। इसके साथ ही ओडिशा में अन्य परेशानियों से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई है।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 से छह और लोगों की मौत के बाद राज्य में घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 48 हो गई। वहीं 527 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़कर 10,624 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि तीन लोगों की जान गंजम में गई और रायगढ़ा, केन्द्रपाड़ा और खुर्दा में एक-एक व्यक्ति ने दम तोड़ा। अधिकारी ने कहा ‘‘ यह बताते हुए खेद हो रहा है कि कोविड-19 के छह मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।’’ अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में 53 वर्षीय एक मरीज की जान भी गई है लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उसकी मौत का कारण कोविड-19 नहीं है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार उसे एचआईवी था। इसके साथ ही ओडिशा में अन्य परेशानियों से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 13 हो गई है। अधिकारी ने बताया कि नए 527 मामलों में सैलीपुर के बीजद विधायक प्रशांत बेहरा भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 3,860 मरीजों का इलाज जारी है और 6,703 लोग ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने मंगलवार को 5,193 नमूनों की जांच की थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़