बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का फैसला जिलाधिकारियों के जिम्मे
शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को भेजे एक संदेश में कहा, आपदा प्रबंधन नियमों के प्रावधानों के तहत, डीएम अपने क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं।
बिहार सरकार ने शनिवार को जिलाधिकारियों (डीएम) को उनके क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर स्कूलों को बंद करने पर फैसला करने का जिम्मा सौंप दिया। इससे पहले शुक्रवार को पटना के पास सरकारी स्कूल के एक शिक्षक गंगा नदी में नाव से गिरकर तेज धारा में बह गए थे।
अविनाश कुमार नामक शिक्षक नाव से अपने स्कूल जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। सरकार ने इस घटना के बाद यह आदेश दिया है। शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को भेजे एक संदेश में कहा, आपदा प्रबंधन नियमों के प्रावधानों के तहत, डीएम अपने क्षेत्र में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले सकते हैं।
इस बीच, लापता शिक्षक की तलाश जारी है। पटना जिले के फतुहा प्रखंड के रहने वाले शिक्षक का पता लगाने के लिए राज्य आपदा मोचन बल के कर्मियों को तैनात किया गया है।
अन्य न्यूज़