आसाराम के फैसले को देखते हुए हाई अलर्ट पर दिल्ली पुलिस
![decision on asaram, delhi police on high alert decision on asaram, delhi police on high alert](https://images.prabhasakshi.com/2018/4/asaram_650x_2018042510345706.jpg)
[email protected] । Apr 25 2018 10:34AM
दिल्ली पुलिस ने यहां बताया कि आसाराम द्वारा एक किशोरी से कथित रूप से बलात्कार के मामले में कल जोधपुर की एक अदालत द्वाा फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर पुलिस को हाई अलर्ट पर किया गया है।
नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने यहां बताया कि आसाराम द्वारा एक किशोरी से कथित रूप से बलात्कार के मामले में कल जोधपुर की एक अदालत द्वाा फैसला सुनाये जाने के मद्देनजर पुलिस को हाई अलर्ट पर किया गया है। इस मामले में यदि आसाराम दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें कम से कम 10 साल की सजा हो सकती है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली की सीमाओं पर उनका विभाग नजर रख रहा है।
इसके अलावा शहर के अंदरूनी इलाकों पर उनकी नजर है , जहां आसाराम के समर्थक फैसले के बाद जमा हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि हम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों के पुलिस बलों के संपर्क में हैं। उन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों और एसएचओ को संबंधित क्षेत्रों में निगरानी रखने के लिए निर्देश दिये गये हैं।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़