दिल्ली में पिछले सात दिनों में संक्रमण दर में गिरावट, निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि

Delhi

दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 3944 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5.78 लाख से अधिक हो गयी जबकि 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9342 हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के मुताबिक शहर में मंगलवार को 78,949 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 36,370 जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गयी।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की संक्रमण दर में पिछले एक हफ्ते में गिरावट आयी है। शहर में 26 नवंबर को संक्रमण दर 8.65 प्रतिशत थी जो कि दो दिसंबर को पांच प्रतिशत पर आ गयी लेकिन इसी अवधि में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई। आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक इस अवधि में हर दिन करीब 100 निषिद्ध क्षेत्र जुड़े और बुधवार को इनकी संख्या 5772 हो गयी। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण के 3944 मामले आने से संक्रमितों की संख्या 5.78 लाख से अधिक हो गयी जबकि 82 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9342 हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के मुताबिक शहर में मंगलवार को 78,949 नमूनों की जांच की गयी। इनमें से 36,370 जांच आरटी-पीसीआर तरीके से की गयी। संक्रमण दर भी पांच प्रतिशत हो गयी है। आंकड़ों के अनुसार 26 नवंबर के बाद से संक्रमण दर में गिरावट आने लगी। शहर में 26 नवंबर को संक्रमण दर 8.65 प्रतिशत और 5475 नए मामले आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है और अगले कुछ दिनों में इसके पांच प्रतिशत से कम होने की संभावना है। आंकड़ों के मुताबिक 27 नवंबर को 5229 निषिद्ध क्षेत्र थे और एक दिसंबर को इनकी संख्या बढ़कर 5669 हो गयी। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या में वृद्धि को लेकर पूछे गए सवाल पर जैन ने कहा था कि सरकार की नीति के मुताबिक जिन स्थानों पर तीन या उससे अधिक मामले आते हैं, उन्हें निषिद्ध क्षेत्र बना दिया जाता है। शहर में बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,302 थी और मंगलवार को31,769 उपचाराधीन मरीज थे। दिल्ली में 11 नवंबर को सबसे ज्यादा 8593 मामले आए थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़