विधायक को लड़की बेचने का सौदा करने वाली महिला का समर्पण

[email protected] । May 7 2016 5:37PM

कांग्रेस से निष्कासित विधायक एटनासियो मोंसेरेटे को 16 वर्षीय एक लड़की कथित तौर पर बेचने वाली महिला रोजी फेरोस ने आज राज्य की अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

पणजी। कांग्रेस से निष्कासित विधायक एटनासियो मोंसेरेटे को 16 वर्षीय एक लड़की कथित तौर पर बेचने वाली महिला रोजी फेरोस ने आज यहां राज्य की अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस फेरोस की तलाश कर रही थी जिसे पीड़िता ‘आंटी’ बुलाती थी। पूर्व शिक्षा मंत्री मोंसेरेटे को दो दिनों पहले गिरफ्तार किया गया था और लड़की खरीदने और उससे बलात्कार करने के आरोप में पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था।

पीड़िता की मां पर मानव तस्करी का मामला दर्ज किया गया है। फेरोस चार मई से ही लापता थी जब उसके, मोंसेरेटे और पीड़िता की मां के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘फेरोस ने आज दोपहर साढ़े 12 बजे के करीब अपराध शाखा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। हम उससे पूछताछ करेंगे।’’ अपराध शाखा उसे गिरफ्तार कर सकती है क्योंकि उस पर मानव तस्करी का मामला दर्ज है। लड़की ने पुलिस के समक्ष दिए गए बयान में दावा किया कि उसकी मां ने उसे इस वर्ष मार्च में मोंसेरेटे को बेच दिया। फेरोस ने कथित तौर पर 50 लाख रूपये में सौदा कराया। पणजी के प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को सेंट क्रूज से विधायक मोंसेरेटे को तीन दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उन्हें सोमवार को गोवा बाल अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। विधायक ने अपने खिलाफ आरोपों से इंकार करते हुए दावा किया कि उन्होंने मीरामार बीच के अपने शोरूम से पैसे चुराने के लिए पीड़िता को नौकरी से हटा दिया था जिस कारण उसने ये आरोप लगाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़