लखनऊ में रक्षा प्रदर्शनी शानदार मिसाल होगी: राजनाथ सिंह

defense-exhibition-in-lucknow-will-be-a-great-example-rajnath-singh
[email protected] । Sep 9 2019 8:21PM

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।

नयी दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा कि अगले साल फरवरी में लखनऊ में आयोजित होने वाली भारत की विशाल रक्षा प्रदर्शनी ‘डिफेंसएक्सपो’ पहले की प्रदशर्नियों से बेहतर होगी।  इस प्रदर्शनी का आयोजन दो साल के अंतराल पर किया जाता है। आगामी डिफेंसएक्सपो का मुख्य विषय ‘भारत: उभरता रक्षा विनिर्माण केंद्र’ होगा। रक्षा मंत्री ने इस प्रदर्शनी के 11 वें सत्र की तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की। 

बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा सचिव डॉ अजय कुमार, थल सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह और रक्षा मंत्रालय के कई शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों ने बताया कि यह प्रदर्शनी रक्षा क्षेत्र में निवेश के लिए उत्तर प्रदेश के एक आकर्षक गंतव्य के रूप में उभरने को रेखांकित करेगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निवेश की इच्छुक कंपनियों के लिए 3000 एकड़ का एक भूमि बैंक उपलब्ध है। 

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन बहुत उल्लेखनीय रहे: निशंक

यह पहला मौका होगा, जब लखनऊ प्रदर्शनी का आयोजन करेगा जिसमें कई प्रमुख देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इसका आयोजन पांच से आठ फरवरी के बीच होगा। सिंह ने बैठक में कहा, ‘‘डिफेंसएक्सपो का अगला संस्करण पहले के संस्करणों से अलग होगा। यह बेहतर होगा, यह भविष्य में इस तरह के कार्यक्रमों के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण होगा। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी उत्तर प्रदेश में रक्षा कॉरीडोर के लिए निवेश को बड़ा प्रोत्साहन देगी। इस कार्यक्रम के लिए उप्र सरकार ने करीब 300 एकड़ भूमि चिह्नित की है। डिफेंसएक्सपो का पिछला संस्करण अप्रैल 2018 में चेन्नई के पास तिरूविदंतई में आयोजित हुआ था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़