रक्षा मंत्री ने सेना और DRDO प्रमुख से की बात, कहा- संकट के समय नागरिकों को उपलब्ध हो सभी सुविधा

Defense Minister
अंकित सिंह । Apr 20 2021 11:22AM

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई तथा 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने सभी की चिंताएं बढ़ा रखी है। सरकार से लेकर प्रशासन तक और आम आदमी तक सभी इसकी वृद्धि से लगातार चिंतित नजर आ रहे हैं। इसे रोकने के लिए तमाम उपाय किए जा रहे हैं। हालांकि फिलहाल जो मामले आ रहे हैं वह गंभीर बने हुए है। कई जगह नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन का भी ऐलान किया गया है। इन सबके बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सेना प्रमुख एमएम नरवणे, रक्षा सचिव और डीआरडीओ प्रमुख से बात की है तथा उन्हें समय पर सभी नागरिकों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने सेना प्रमुख को यह भी निर्देशित किया कि स्थानीय कमांडरों को सीएम तक पहुंचना चाहिए और हर संभव मदद की पेशकश करनी चाहिए।

आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 2,59,170 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित पाए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,53,21,089 हो गई तथा 1,761 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,80,530 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी जानकारी के अनुसार देश में इस समय कोरोना वायरस से संक्रमित 20,31,977 लोग उपचाराधीन हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़