Dekh Dilli Ka Haal, मदनपुर में सड़क पर कचरा, सरकार की लापरवाही, नेताओं को लोगों ने खूब सुनाया

Dekh Dilli Ka Haal
prabhasakshi
Anoop Prajapati । Jan 11 2025 4:36PM

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर में सड़कों पर हमारी टीम को चारों ओर गंदगी ही गंदगी नजर आई। मदनपुर का पूरा मार्केट अव्यवस्थित तरीके से ही बसा हुआ है और लोग जहां-तहां अपनी रेहडी लगा लेते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र 2013 के चुनाव के बाद से अब तक आम आदमी पार्टी के कब्जे में ही रहा है।

अगले महीने देश की राजधानी दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर प्रभासाक्षी की टीम राजधानी के अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करके उनका हाल जानने की कोशिश कर रही है। जिसको लेकर हमारी टीम ने दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर वहां का जमीनी हाल देखा और लोगों से बात करके चुनावी चर्चा भी की।

अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के मदनपुर में सड़कों पर हमारी टीम को चारों ओर गंदगी ही गंदगी नजर आई। मदनपुर का पूरा मार्केट अव्यवस्थित तरीके से ही बसा हुआ है और लोग जहां-तहां अपनी रेहडी लगा लेते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र 2013 के चुनाव के बाद से अब तक आम आदमी पार्टी के कब्जे में ही रहा है, जिसके नेता अजय दत्त फिलहाल यहां से विधायक हैं। बातचीत के दौरान मतदाताओं ने बताया कि अंबेडकर नगर विधानसभा में विकास का कोई भी काम नहीं हुआ है और वर्तमान विधायक क्षेत्र की साफ सफाई को लेकर बिल्कुल भी सजग नहीं रहते हैं।

 इलाके के कई लोगों कहा कि दिल्ली में जल भराव की समस्या सबसे विकराल हो चुकी है, इसीलिए राजधानी के लोग अब बदलाव चाहते हैं। क्षेत्र के कई मतदाताओं ने कहा कि सिर्फ ₹2100 बांटने से दिल्ली का विकास नहीं होगा बल्कि मूलभूत सुविधाएं देकर ही सरकार जनता का भला कर सकती है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल की सरकार द्वारा मुफ्त में दी जा रही सभी सुविधाओं का भी कड़ा विरोध किया और कहा कि इसके बजाय सरकार को लोगों के रोजगार पर अधिक ध्यान देना चाहिए।

उनके मुताबिक, इस बार के चुनाव में 2100 रुपए का कोई खास प्रभाव नहीं रहेगा और दिल्ली की महिलाएं आम आदमी पार्टी के इस झुनझुना के फेर में भी नहीं फंसेगी। क्षेत्र के कई लोगों ने कहा कि प्रदूषण के कारण भी लोगों का दिल्ली में जीना तो दुश्वार हो गया है। तो वहीं, युवा मतदाताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए कहा कि उनकी सरकार में विकास के काफी कम हुए हैं। साफ सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसदों को भी इस समस्या की ओर ध्यान देना चाहिए। इसके साथ ही लोगों ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता लोगों का थोड़ा बहुत काम तो कर देते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों के बीच से हमेशा गायब ही रहते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़