नितिन गडकरी ने अधिकारियों को दो टूक कहा, सड़क निर्माण में देरी स्वीकार नहीं

delay-in-road-construction-not-accepted-nitin-gadkari
[email protected] । Oct 4 2019 9:28AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के त्‍वरित विकास की जरूरत पर विशेष बल देने की बात को रेखांकित करते हुए गडकरी ने कहा कि समय पर निर्णय लेने के साथ एक सकारात्‍मक, पारदर्शी, भ्रष्‍टाचार मुक्‍त कार्य प्रणाली विकसित करने की जरूरत है।

नयी दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि निर्णय करने में देरी को ‘कतई स्वीकार’ नहीं किया जाएगा। राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाएं।ल आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार गडकरी एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्‍य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्‍त) वी.के. सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को त्‍वरित निर्णयों एवं कड़ी निगरानी के जरिए परियोजनाओं के कार्यान्‍वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए क्षेत्रीय अधिकारियों को संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुनियादी ढांचागत परियोजनाओं के त्‍वरित विकास की जरूरत पर विशेष बल देने की बात को रेखांकित करते हुए गडकरी ने कहा कि समय पर निर्णय लेने के साथ एक सकारात्‍मक, पारदर्शी, भ्रष्‍टाचार मुक्‍त कार्य प्रणाली विकसित करने की जरूरत है। उन्‍होंने कहा कि देरी से निर्णय लिया जाना कतई स्‍वीकार्य नहीं है क्‍योंकि इससे समय एवं संसाधन की बर्बादी होती है और इसके साथ ही लोगों को कष्‍ट भी होते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़