Delhi air pollution: बारिश के कारण AQI में सुधार होने से NCR में GRAP-3 निरस्त

delhi air pollution
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 23 2025 1:18PM

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को ये फैसला किया है। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली की वायुगणवत्ता सुधर रही है। 17 जनवरी को यह 289 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्टेज-III लागू करने के निर्देशानुसार बेंचमार्क से लगभग 61 एक्यूआई अंक कम है।"

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता का असर फिर से बेहतर होने लगा है। बारिश होने के कारण दिल्ली में लोगों के लिए सांस लेना थोड़ा राहत भरा हुआ है। इसी बीच दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के चरण 3 के तहत प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) "बहुत खराब" दर्ज किया गया था जो अब थोड़ा बेहतर हुआ है।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने गुरुवार को ये फैसला किया है। आदेश में कहा गया है कि दिल्ली की वायुगणवत्ता सुधर रही है। 17 जनवरी को यह 289 (बहुत खराब) दर्ज किया गया, जो कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्टेज-III लागू करने के निर्देशानुसार बेंचमार्क से लगभग 61 एक्यूआई अंक कम है।"

वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली में तेज हवा चल सकती है। इस कारण आने वाले दिनों में एक्यूआई 'बहुत खराब' श्रेणी के निचले स्तर पर रह सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में रातभर बारिश हुई है। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी भी दी थी। मौसम विभाग गुरुवार को भी हल्की बारिश की चेतावनी दे चुका है। इस दौरान हल्के बादल भी छाए रह सकते है। दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के लिए सामान्य से 3.5 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

हालांकि, प्रदूषण रोधी पैनल ने कहा कि दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में जीआरएपी के चरण 2 और 3 के तहत प्रतिबंध लागू रहेंगे। इसने कहा कि समिति और अन्य संबंधित एजेंसियां ​​AQI स्तरों की बारीकी से निगरानी करेंगी ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वायु गुणवत्ता का स्तर और नीचे न गिरे।

 

जीआरएपी-3 प्रतिबंध हटाये गये

स्टेज-3 के तहत कक्षा 5 तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में शिफ्ट करना था। छात्रों के पास जहाँ भी उपलब्ध हो, ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है। इसके अतिरिक्त, दिल्ली और एनसीआर क्षेत्रों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों का उपयोग भी प्रतिबंधित है, हालांकि विकलांग व्यक्तियों को इससे छूट दी गई है। जीआरएपी चरण-III के तहत राजधानी में बीएस-IV या उससे पुराने मानकों वाले गैर-आवश्यक डीजल चालित मध्यम माल वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़