दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 से 28 मार्च तक

Delhi assembly session from 16 to 28 March
[email protected] । Feb 27 2018 5:32PM

वित्त सचिव एस एन सहाय और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एम के परीदा ने भी बैठक में हिस्सा लिया। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बजट सत्र 16 मार्च को शुरू होगा और 28 मार्च को समाप्त होगा।’

नयी दिल्ली। दिल्ली कैबिनेट ने फैसला किया कि दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 16 मार्च से 28 मार्च तक आयोजित किया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) के कुछ विधायकों की ओर से मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर पिछले दिनों कथित हमले से पैदा हुए प्रशासनिक संकट के बीच यह पहला मौका था जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्य सचिव प्रकाश ने शिरकत की।

वित्त सचिव एस एन सहाय और सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव एम के परीदा ने भी बैठक में हिस्सा लिया। दिल्ली सरकार के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘बजट सत्र 16 मार्च को शुरू होगा और 28 मार्च को समाप्त होगा।’’ कैबिनेट बैठक से पहले प्रकाश ने केजरीवाल को पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया कि वह बैठक में शिरकत करेंगे। उन्होंने इस सोचकर पत्र लिखा कि मुख्यमंत्री ‘‘सुनिश्चित करेंगे कि अधिकारियों पर कोई शारीरिक हमला और उनसे बदजुबानी न हो।’’ प्रकाश पर कथित हमले के विरोध में दिल्ली सरकार के अधिकारी मंत्रियों से सिर्फ लिखित संवाद कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़