अरविंद केजरीवाल की जान को बना खतरा! प्रशासन में मचा हडकंप

delhi-cm-arvind-kejriwal-received-threat-call-from-an-unknown-number
[email protected] । Jan 21 2019 6:17PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सोमवार को एक व्यक्ति ने कॉल करके मुख्यमंत्री पर संभावित हमले के खतरे के बारे में सूचित किया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर सोमवार को एक व्यक्ति ने कॉल करके मुख्यमंत्री पर संभावित हमले के खतरे के बारे में सूचित किया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया व्यक्ति ने अपनी पहचान नहीं बताई लेकिन उसने कहा कि वह पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी इलाके से कॉल कर रहा है। सूत्रों ने बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि उसने सुना है कि कोई मुख्यमंत्री पर हमला करने की साजिश रच रहा है।

इसे भी पढ़ें: गंभीर संकट के दोराहे पर है देश, केजरीवाल बोले- BJP जीती तो संविधान बदल देगी

सूत्रों ने बताया कि फोन का कॉलर आईडी काम नहीं कर रहा था जिससे उस नम्बर की पहचान नहीं की जा सकी जिससे कॉल की गई थी। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष मई से कार्यालय के टेलीफोन में लगा कॉलर आईडी काम नहीं कर रहा है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को कई बार याद दिलाये जाने के बावजूद इसे ठीक नहीं किया गया।

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल को Email भेज शख्स ने दी बेटी के अपहरण की धमकी, गिरफ्तार

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) ने इस कॉल के बारे में सूचित किया है और कॉलर की पहचान के प्रयास किये जा रहे है। कुछ सप्ताह पहले केजरीवाल के कार्यालय को एक ई-मेल प्राप्त हुआ था जिसमें मुख्यमंत्री की बेटी के अपहरण की धमकी दी गई थी। बाद में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़