4 महिने की बच्ची को दिल्ली महिला आयोग ने किया रेस्क्यू, पिता ने बच्ची को मधु नाम की औरत को बेचा

dcwc

दरअसल दिल्ली महिला आयोग ने एक 4 महीने की बच्ची को का रेस्क्यू किया है, जिसे उसके पिता ने तब बेच दिया था जब वह केवल 6 दिन की थी। आयोग को इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम बनाई और दिल्ली पुलिस से संपर्क किया।

नयी दिल्ली। बच्चियों के साथ हैवानियत की करतूतें  कभी खत्म नहीं हो सकतीं। आए दिन कही न कहीं कोई ऐसा मामला देखने को मिल ही जाता है जिसमें लड़कियों की बेअदमी शुमार हो। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में देखने को मिला जहां दिल्ली महिला आयोग ने हस्तक्षेप किया नहीं तो ये मामला भी और ऐसे कई मामलों की तरह दब जाता। दरअसल दिल्ली महिला आयोग ने एक 4 महीने की बच्ची को का रेस्क्यू किया है, जिसे उसके पिता ने तब बेच दिया था जब वह केवल 6 दिन की थी। आयोग को इस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एक टीम बनाई और दिल्ली पुलिस से संपर्क किया।

इसे भी पढ़ें: बिहार निवास में हुआ बिहार की कला देहरी 'बिहारिका' का लोकार्पण

 

आयोग और दिल्ली पुलिस की मदद से मामला हुआ उजागर

न्यूज़ नेशन खबर के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर महिला आयोग की एक टीम ने बेची गई बच्ची की मां से संपर्क किया था तब बच्ची की मां से पूछताछ में पता चला कि वह मिर्गी की मरीज है और जब उसकी बेटी का जन्म हुआ तो उसके पति ने उसे मधु नाम की एक महिला को बेच दिया और उसे छोड़कर रांची चला गया। इसके अलावा भी आयोग को बताया कि इससे पहले भी, जब उसने एक बेटी को जन्म दिया था, तो उसके पति ने बेटी को दूर के रिश्तेदार को दे दिया और बाद में उस बच्ची की मृत्यु हो गई थी।

इसे भी पढ़ें: ड्रग्स केस में नवाब मलिक का बड़ा खुलासा, बोले- फैशन टीवी का हेड काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है, समीर वानखेड़े से उसके अच्छे संबंध

दिल्ली महिला आयोग ने मामले किया उजागर 

पुलिस ने बाद में मधु नाम की महिला से पूछताछ की, जिसने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पानीपत, हरियाणा में बच्ची को बेच दिया था। वहीं जब बच्ची को ढूंढने का प्रयास किया तो एक वकील के घर से बच्ची को रेस्क्यू किया गया। पूछताछ के दौरान वकील ने बताया कि उन्होंने पानीपत से महेश नाम के एक आदमी और मीनाक्षी नाम की महिला के जरिए बच्ची को खरीदा था। बच्ची की तुरंत उचित मेडिकल जांच कराई गई और उसको एक शेल्टर होम में रखा गया है। आगे की कार्रवाई के लिए बच्ची को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जाएगा।

आयोग अध्यक्ष स्वाती मलीवाल ने बताया

मामले में डीसीडब्ल्यू अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने कहा, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिता ने अपनी ही 6 दिन की बच्ची को बेच दिया। दिल्ली पुलिस को मामले की गहन जांच करनी चाहिए और जांच कर इसमें शामिल सभी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए। पुलिस को इस बात की भी जांच करनी चाहिए कि क्या इसमें शामिल लोग तस्करी के बड़े रैकेट का हिस्सा हैं और उन्होंने अब तक कितने बच्चे बेचे हैं और अगर ऐसा पाया जाता है तो उन्हें भी रेस्क्यू करने की पूरी कोशिश की जानी चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़