Delhi: राजौरी गार्डन इलाके में एक रेस्टोरेंट में लगी आग, मौके पर पहुंचीं 10 दमकल गाड़ियां

Delhi Fire
ANI
अंकित सिंह । Dec 9 2024 3:22PM

दिल्ली के अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें अपराह्न 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

राजौरी गार्डन इलाके में सोमवार को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद दमकल की कुल 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। यह रेस्टोरेंट राजौरी गार्डन की पहली मंजिल पर स्थित है। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। दिल्ली के अग्निशमन सेवा विभाग के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि हमें अपराह्न 2.01 बजे राजौरी गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास आग लगने की सूचना मिली। आग पर काबू पाने के लिए तुरंत दमकल की 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।

इसे भी पढ़ें: Farmers Protest 2024 । शंभू बॉर्डर पर किसानों और सुरक्षाकर्मियों के बीच तीखी बहस, दागे गए आंसू गैस के गोले, रुका मार्च

अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। आग लगने से इलाके में घना धुआं फैल गया, जिससे आसपास के दुकानदारों में दहशत फैल गई। अधिकारियों ने अग्निशमन कार्य को आसान बनाने के लिए आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर दी है। वहीं, पुणे के समीप पिंपरी चिंचवाड़ नगरीय क्षेत्र में एक कबाड़ के गोदाम में सोमवार सुबह भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़