AAP सरकार का दावा, दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिये लगभग 78% बिस्तर खाली

 Delhi government

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिये कुल 15,475 बिस्तर हैं, जिनमें से केवल 3,342 पर ही रोगी हैं। इससे संकेत मिलता है कि लगभग 78.40 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने बुधवार को कहा कि कोरोना वायरस के रोगियों के लिये शहर के सरकारी और निजी अस्पतालों में लगभग 78 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,227 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या 1,26,323 हो गई है। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में भारी बारिश के बाद जगह-जगह भरा पानी, आम जनजीवन हुआ प्रभावित

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिये कुल 15,475 बिस्तर हैं, जिनमें से केवल 3,342 पर ही रोगी हैं। इससे संकेत मिलता है कि लगभग 78.40 प्रतिशत बिस्तर खाली हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़