दिल्ली सरकार ने अगले चरण के सीरो सर्वे की शुरुआत की

Delhi

अगले चरण के सर्वेक्षण की शुरुआत एक अक्टूबर से होनी थी लेकिन पिछले महीने किए गए सर्वेक्षण के नतीजे 30 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने के चलते इस माह के चरण की शुरुआत में देरी हुई।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में अक्टूबर माह के चरण वाले सीरो-सर्वेक्षण की शुरुआत कर दी गई है, जोकि पहले विलंबित हो गया था। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 की परिस्थितियों का बेहतर तरीके से पता लगाने के लिए यहां पिछला सर्वेक्षण एक-सात सितंबर के बीच किया गया था।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना के 3,428 नए मामले, मौत की संख्या 5,946 तक पहुंची

नए सर्वेक्षण की शुरुआत एक अक्टूबर से होनी थी लेकिन पिछले महीने किए गए सर्वेक्षण के नतीजे 30 सितंबर को दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने के चलते इस माह के चरण की शुरुआत में देरी हुई। आधिकारिक सूत्र ने कहा, इस महीने का सर्वेक्षण 15 अक्टूबर से शुरू हुआ। कुल 15,164 नमूने एकत्र किए जाएंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़