दिल्ली सरकार ने निर्माण कार्यों और तोड़फोड़ संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटाई

Delhi government

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर दिल्ली सरकार निर्माण कार्यों और पुराने ढांचों में तोड़फोड़ करने से संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटा रही है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा कि वायु गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर दिल्ली सरकार निर्माण कार्यों और पुराने ढांचों में तोड़फोड़ करने से संबंधी गतिविधियों पर से रोक हटा रही है। राय ने कहा कि सरकार स्कूल दोबारा खोलने, सरकारी कर्मचारियों की मौजूदा ‘वर्क फ्रॉम होम’ व्यवस्था पर 24 नवंबर को निर्णय करेगी।

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री के फैसले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो जनता की बात सुनते हैं

उन्होंने कहा कि संपीड़ित प्राकृतिक गैस (सीएनजी) संचालित गैर-अनावश्यक सामान से लदे ट्रकों को शहर में आने की अनुमति देने पर विचार-विमर्श किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण से निपटने और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले इसके दुष्प्रभाव के मद्देनजर रविवार को गैर-जरूरी सामानों वाले ट्रक के शहर में प्रवेश पर प्रतिंबध को विस्तार दिया जबकि उसके कर्मचारियों को 26 नवंबर तक ‘वर्क फ्रॉम होम’ (घर से काम) जारी रखने का आदेश दिया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़