दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने केजरीवाल को लिखा खुला पत्र

Delhi Government officials open letter to Kejriwal
[email protected] । Jun 20 2018 8:27AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उपराज्यपाल कार्यालय में नौ दिन का धरना खत्म करने के कुछ घंटों बाद दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने केजरीवाल को एक खुला पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर उनसे मुलाकात करने की मांग की है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का उपराज्यपाल कार्यालय में नौ दिन का धरना खत्म करने के कुछ घंटों बाद दिल्ली सरकार के कर्मचारियों के संयुक्त मंच ने केजरीवाल को एक खुला पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा के मुद्दे पर उनसे मुलाकात करने की मांग की है। दिल्ली सरकार के आईएएस, दानिक्स और दास कैडर के संयुक्त मंच ने पत्र में कहा कि नौकरशाह और लोकसेवक राजनीतिक रूप से निष्पक्ष हैं और वे केजरीवाल से उन्हें किसी भी राजनीतिक गठबंधन से ना जोड़ने का अनुरोध करते हैं। 

पत्र में लिखा गया है, ‘‘हमारा मानना है कि आप किसी नीतिगत मामले पर मंत्री या मुख्यमंत्री से किसी अधिकारी की असहमति की सराहना करेंगे और इसे सरकार की नीतियों का इरादतन विरोध करने के तौर पर नहीं देखेंगे।’’ इसमें कहा गया है कि अधिकारी इस बात का स्वागत करते हैं कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उनकी शारीरिक सुरक्षा के संबंध में आश्वस्त करने का फैसला किया है हालांकि यह आश्वासन केवल सोशल मीडिया के जरिए दिया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़