तेलंगाना बाढ़ राहत कार्य के लिए 15 करोड़ का सहयोग करेगी दिल्ली सरकार

Telangana flood

मंत्री ने कहा कि हैदराबाद में 1908 के बाद पहली बार इतनी अधिक बारिश हुई है जिसने राज्य सरकार को निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 37,000 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर दिया।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को बाढ़ का सामना कर रहे तेलंगाना को 15 करोड़ रुपये का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा करते हुए कहा कि इस मुश्किल समय में दिल्ली के लोग तेलंगाना के निवासियों के साथ हैं। उन्होंने उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बाढ़ ने हैदराबाद में तबाही मचाई है। दिल्ली के लोग संकट की इस घड़ी में हैदराबाद के भाई-बहनों के साथ खड़े हैं। दिल्ली सरकार राहत कार्यों के लिए तेलंगाना सरकार को 15 करोड़ रुपये का सहयोग करेगी।’’ तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव ने सोमवार को कहा कि पिछले एक सप्ताह के दौरान बारिश से जुड़ी घटनाओं में 70 लोगों की मौत हो चुकी है। मंत्री ने कहा कि हैदराबाद में 1908 के बाद पहली बार इतनी अधिक बारिश हुई है जिसने राज्य सरकार को निचले इलाकों में रहने वाले लगभग 37,000 लोगों को राहत शिविरों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर दिया। रामाराव के अनुसार ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) और आसपास के क्षेत्रों में 33 लोग और अन्य जिलों में 37 लोगों की जान गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़