इलेक्ट्रिक वाहन पर जागरूकता के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किया अभियान

Arvind Kejriwal

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिल्ली का संवाद एवं विकास आयोग ट्विटर, फेसबुक, लिंकडइंन और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेगा।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार ने शनिवार को लोगों से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए स्विच दिल्ली अभियान के सोशल मीडिया अकाउंट की शुरुआत की और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहन संबंधी जागरूकता अभियान को जन अभियान में बदलने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, दिल्ली का संवाद एवं विकास आयोग (डीडीसी) ट्विटर, फेसबुक, लिंकडइंन और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों पर जागरूकता अभियान का नेतृत्व करेगा। 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली पर ‘पिछले दरवाजे’ से शासन करना चाहती है केंद्र सरकार: मनीष सिसोदिया 

बयान के मुताबिक, इनके जरिए इलेक्ट्रिक वाहन के संबंध में लोगों के सवालों के जवाब और भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। साथ ही जनता को सोशल मीडिया के माध्यम से इलेक्ट्रिक वाहनों के बारे में जागरूक किया जाएगा। इस बीच, अभिनेता एवं राजनेता कमल हासन ने ट्विटर पर स्विच दिल्ली अभियान की प्रशंसा की और कहा कि यह प्रदूषण को नियंत्रित करने की तरफ बड़ा कदम है। इस पर केजरीवाल ने ट्वीट करके हासन का आभार जताया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़