1000 ई-बसों के लिए टेंडर निकालने की योजना बना रही है दिल्ली सरकार

delhi-govt-plans-to-float-tenders-for-1000-e-buses-by-dec-says-kailash-gahlot
[email protected] । Nov 2 2018 4:38PM

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रशिक्षण तौर पर ई-बस लॉन्च करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिसंबर तक 1000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए निविदाएं निकालने की योजना बना रही है।

नयी दिल्ली। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शुक्रवार को प्रशिक्षण तौर पर ई-बस लॉन्च करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार दिसंबर तक 1000 इलेक्ट्रिक बसों के लिए निविदाएं निकालने की योजना बना रही है। ताकि अगले पांच से छह महीने में शून्य उत्सर्जन वाहनों को सड़कों पर लाया जा सकें। तीन माह के इस प्रशिक्षण में ई-बस अंबेडकर नगर टर्मिनल से इंद्रपुरी के बीच चलेगी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का दावा, हम वायु प्रदूषण से निपटने के लिए तैयार है

गहलोत ने पत्रकारों से कहा, ‘एक महीने में डेल्ही इंटिग्रेटेड मल्टी मॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। हम ई-बसों के लिए दिसंबर तक निविदाएं निकालने की योजना बना रहे हैं ताकि पांच से छह महीने में ये बसें सड़कों पर आ सकें।’ ई-बसों की खरीदारी के लिए सरकार ने डीआईएमटीएस को परामर्शदाता नियुक्त किया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़