दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ रखी है: केजरीवाल

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 27, 2020 1:55PM
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है और अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में उपलब्ध 13,500 में से 7,500 बिस्तर खाली हैं।
नयी दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के खिलाफ मुश्किल जंग छेड़ रखी है और वह विजयी साबित होगी लेकिन इसमें वक्त लगेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार कोविड-19 मरीजों के लिए बिस्तरों और जांच की संख्या बढ़ाकर, घर में पृथक-वास कर रहे रोगियों को ऑक्सीमीटर एवं ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर्स मुहैया कराकर, प्लाज्मा थैरेपी उपलब्ध कराकर और सर्वेक्षण तथा जांच के जरिए इस वैश्विक महामारी से लड़ रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले एक महीने में अस्पतालों में बिस्तरों की संख्या बढ़ाई गई है और अब बिस्तरों की कोई कमी नहीं है। अस्पतालों में उपलब्ध 13,500 में से 7,500 बिस्तर खाली हैं। केजरीवाल ने यह भी कहा कि अभी शहर में कोविड-19 के लिए रोज करीब 20,000 नमूनों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर में कोरोना वायरस कितना फैल चुका है इसका पता लगाने के लिए सिरोलॉजिकल सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है। शनिवार को शुरू हुए इस सर्वेक्षण के तहत 20,000 नमूने एकत्रित किए जाएंगे।In the last 1 week, the number of beds has increased significantly. There are 13500 beds present in Delhi now, of which 6500 are occupied. Also, 20000 tests are being conducted daily. I thank Centre for providing us the needed testing kits: Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal pic.twitter.com/jLuTvJq5SR
— ANI (@ANI) June 27, 2020
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
नोट:कोरोना वायरस से भारत की लड़ाई में हम पूर्ण रूप से सहभागी हैं। इस कठिन समय में अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन करते हुए हमारा हरसंभव प्रयास है कि तथ्यों पर आधारित खबरें ही प्रकाशित हों। हम स्व-अनुशासन में भी हैं और सरकार की ओर से जारी सभी नियमों का पालन भी हमारी पहली प्राथमिकता है।