नहीं मिल रही पी चिदंबरम को जमानत, तिहाड़ में ही गुजारनी पड़ेंगी रातें
अनुराग गुप्ता । Sep 30 2019 3:55PM
आईएनएक्स धनशोधन मीडिया मामले में सुनवाई करते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है।
नई दिल्ली। आईएनएक्स धनशोधन मीडिया मामले में एक बार फिर पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम की जमानत याचिका खारिज हो गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने पी चिदंबरम की नियमित जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। इन दिनों पी चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद हैं।
इसे भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में बंद पी चिदंबरम ने लोगों को पढ़ाया तमिलभाषा की महानता का पाठ!
मामले की सुनवाई करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि सबूतों के साथ छेड़छाड़ की कोई आशंका नहीं है, लेकिन यह संभव है कि चिदंबरम गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
INX media case: Delhi High Court rejects the regular bail petition of Congress leader P Chidambaram in CBI case. He is currently lodged in Tihar jail under CBI judicial custody. pic.twitter.com/I3YoFWqrLX
— ANI (@ANI) September 30, 2019
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़