दिल्ली सरकार का दो दिवसीय नौकरी मेला शुरू, आप भी पा सकते हैं नौकरी

Delhi job fair begins, over 15,237 job offers available
[email protected] । Feb 15 2018 6:47PM

दिल्ली सरकार का दो दिवसीय नौकरी मेला आज शुरू हो गया और रोजगार मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

दिल्ली सरकार का दो दिवसीय नौकरी मेला आज शुरू हो गया और रोजगार मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आने वाले दिनों में ऐसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। राष्ट्रीय राजधानी के त्यागराज स्टेडियम में आयोजित नौकरी मेले के पहले दिन 89 कंपनियों ने हिस्सा लिया।

सरकार के मुताबिक, दो दिन के मेले में 15,000 से ज्यादा लोगों को मौके पर ही नौकरी की पेशकश मिलने की उम्मीद है। राय ने कहा, ''सरकार ऐसे कार्यक्रमों के जरिए युवाओं को नौकरी दिलाने का मौका मुहैया करा रही है। दिल्ली सरकार भविष्य में और नौकरी मेले आयोजित करेगी।’’ अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा आयोजित यह तीसरा नौकरी मेला है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़