Breaking: दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

anil baijal
ANI
अंकित सिंह । May 18 2022 5:19PM

अनिल बैजल के इस्तीफे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इसके पीछे की वजह निजी कारण बताया जा रहा है। अनिल बैजल को 31 दिसंबर 2016 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया था।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक अनिल बैजल ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को अपना इस्तीफा भेज दिया है। हालांकि, अनिल बैजल के इस्तीफे का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन इसके पीछे की वजह निजी कारण बताया जा रहा है। अनिल बैजल को 31 दिसंबर 2016 को तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दिल्ली का उपराज्यपाल नियुक्त किया था। 31 दिसंबर 2021 को अनिल बैजल का 5 साल कार्यकाल पूरा हो चुका था। हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल का कार्यकाल निश्चित नहीं होता है।

दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच कई मसलों को लेकर टकराव सामने आती रहती थी। अनिल बैजल 1969 बैच के आईएएस अधिकारी रह चुके हैं। अनिल बैजल को अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में केंद्रीय गृह सचिव बनाया गया था। अनिल बैजल दिल्ली विकास प्राधिकरण के चेयरमैन भी रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने कई मंत्रालयों में अपनी सेवाएं दी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़