दिल्ली: ओयो होटल में व्यक्ति मृत पाया गया, पुलिस का साजिश से इनकार

delhi police
ANI

व्यक्ति की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी चिराग सिंह के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि अपराध टीम ने कमरे का निरीक्षण किया, लेकिन कोई चोट या गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले।

दिल्ली में एक ओयो होटल के कमरे में बृहस्पतिवार को 32 वर्षीय एक व्यक्ति मृत पाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी के मांगे राम पार्क इलाके में होटल के कमरे के अंदर एक व्यक्ति के शव के बारे में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी।

उन्होंने बताया कि व्यक्ति की पहचान हरियाणा के कैथल निवासी चिराग सिंह के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि अपराध टीम ने कमरे का निरीक्षण किया, लेकिन कोई चोट या गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले।

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी आपराधिक संलिप्तता का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़