धारा 370 के हटाने वाले निर्णय के बाद हाई अलर्ट पर दिल्ली मेट्रो

delhi-metro-on-high-alert-after-decision-to-remove-section-370
[email protected] । Aug 5 2019 6:10PM

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के मुताबिक, पूरे डीएमआरसी नेटवर्क में रेड अलर्ट लागू किया गया है। कृपया सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय दें।’’ सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ के जवान यात्रियों की पहले मेटल डिटेक्टर से तलाशी ले सकते हैं और फिर अलग से पूरे शरीर की भी तलाशी ली जा सकती है।

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले और आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोहों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो नेटवर्क को ‘हाई अलर्ट’ पर रखा गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि एक ताजा परामर्श जारी किया गया है ताकि सुनिश्चित किया जा सके कि मेट्रो के नेटवर्क में कहीं भी कोई अप्रिय घटना नहीं घटे।

Security Alert

As advised by security agencies, a red alert has been imposed on the entire DMRC network.

Please allow extra time in security checks.

— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) August 5, 2019 >

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने अपने आधिकारिक हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा, ‘‘सुरक्षा एजेंसियों की सलाह के मुताबिक, पूरे डीएमआरसी नेटवर्क में रेड अलर्ट लागू किया गया है। कृपया सुरक्षा जांच में अतिरिक्त समय दें।’’ सुरक्षा स्थिति को ध्यान में रखते हुए चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर सीआईएसएफ के जवान यात्रियों की पहले मेटल डिटेक्टर से तलाशी ले सकते हैं और फिर अलग से पूरे शरीर की भी तलाशी ली जा सकती है। यात्रियों के सामान की भी दो बार जांच की जा सकती है। पहले स्कैनर से और बाद में सुरक्षाकर्मी द्वारा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़