आने वाले हैं नवरात्र, जागरण की बुकिंग कैंसिल; परेशान हुए लोग

delhi curfew
निधि अविनाश । Apr 7 2021 8:31PM

आपको बता दें कि लोगों ने दो महीने पहले से ही नवरात्रों की बूकिंग करानी शुरू कर दी थी लेकिन अब सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के बीच अब नवरात्र के दौरान कोई भी जागरण और देर रात भजन, दर्शन नहीं होंगे।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब नवरात्र में जागरण की बूकिंग कैंसिल होने लगी है। बता दें कि दिल्ली में सरकार ने नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है जिसके मद्देनज़र अब मंदिरों में देर रात तर जागरण और भजन जैसे कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। गौरतलब है कि पिछले साल भी लोगों के दो नवरात्र पांबदियों में ही गुजरे थे और अब इस नाइट कर्फ्यू से भी लोगों के नवरात्र पांबदियों में ही बितेंगे। आपको बता दें कि लोगों ने दो महीने पहले से ही नवरात्रों की बूकिंग करानी शुरू कर दी थी लेकिन अब सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों के बीच अब नवरात्र के दौरान कोई भी जागरण और देर रात भजन, दर्शन नहीं होंगे। 

इसे भी पढ़ें: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन, छात्रों को दिया मूल मंत्र

झंडेवालन मंदिर के प्रवक्ता मुकेश कुमार के मुताबिक, सरकार के इस फैसले पर मैनेजमेंट के लोग बैठकर बात करेंगे। वहीं परशुराम जागरण पार्टी के संचालन विरेन्द्र शर्मा ने बताया की नवरात्र की दो महीनें पहले से हो रखी बूकिंग अब कैंसिल हो रहे है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़