Delhi Police ने बिहार में हुई हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

murder
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

अधिकारी ने कहा कि आरोपी जितेंद्र राम ने उक्त व्यक्ति को लाठियों से बेरहमी से पीटा और मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि उक्त हमले में वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।

बिहार में मामूली बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोपी 42 वर्षीय व्यक्ति को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के सीवान निवासी जितेंद्र राम के रूप में हुई है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एक शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि छह मई, 2022 को जितेंद्र राम सीवान में अपनी बेटी की सगाई में मौजूद था और इसी दौरान एक व्यक्ति से उसकी किसी बात को लेकर तीखी बहस हो गई थी।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी जितेंद्र राम ने उक्त व्यक्ति को लाठियों से बेरहमी से पीटा और मौके से भाग गया। उन्होंने कहा कि उक्त हमले में वह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जितेंद्र राम मुकुंदपुर के जनता विहार में छिपा हुआ है और किसी से मिलने के लिए भलस्वा झील के पास आएगा। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) रवींद्र सिंह यादव ने कहा कि जितेंद्र राम जब वहां पहुंचा तो उसे पकड़ लिया गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़