दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 साल से फरार JeM आतंकी गिरफ्तार

delhi-police-arrests-jaish-e-mohammed-terrorist-from-srinagar
[email protected] । Jul 16 2019 3:14PM

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर निवासी बशीर अहमद को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया।

नयी दिल्ली। दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने जैश ए मोहम्मद (जेईएम) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है जो चार वर्ष से अधिक समय से फरार चल रहा था। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के सोपोर निवासी बशीर अहमद को श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। वह 2007 में गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम कानून के तहत दर्ज एक मामले में फरार अभियुक्त था और उस पर दो लाख रुपये का इनाम था।

इसे भी पढ़ें: अल कायदा ने भारत को दी धमकी! जवाहिरी ने संदेश में लिखा ''कश्मीर को मत भूलना''

उन्होंने कहा कि अहमद को दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा सुनाई गई सजा काटने के लिए दिल्ली वापस लाया जा रहा है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अहमद को 2007 में दिल्ली में मुठभेड़ के बाद जेईएम के कट्टर आतंकवादी अब्दुल गफूर के साथ गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया कि 2013 में निचली अदालत से बरी किए जाने के बाद वह भूमिगत हो गया था। इस निर्णय को बाद में दिल्ली उच्च न्यायालय ने पलट दिया था और वर्ष 2014 में उसे दोषी ठहराया था।

संस्कृत भाषा का महत्व समझने के लिए वीडियो पर क्लिक करें:

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़