दिल्ली पुलिस ने दिनाकरन को शनिवार को पेश होने को कहा
टीटीवी दिनाकरन को चुनाव आयोग के अधिकारियों को कथित तौर रिश्वत देने के मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।
चेन्नई। अन्नाद्रमुक के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरन को पार्टी का ‘‘दो पत्ती’’ वाला चुनाव चिन्ह वापस पाने के लिए चुनाव आयोग के अधिकारियों को कथित तौर रिश्वत देने के मामले में शनिवार को दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार रात इस मामले में उन्हें समन दिया है।
सहायक आयुक्त संजय और अन्य अधिकारियों ने यहां दिनाकरन को उनके बसंत नगर आवास में समन दिया। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को दिनाकरन के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था। लुक आउट नोटिस इस जानकारी पर जारी किया गया था कि दिनाकरन प्रवासी भारतीय हैं और देश से भागने की कोशिश कर सकते हैं। अपराध शाखा ने 16 अप्रैल को नई दिल्ली में सुरेश चंद्रशेखर नाम के बिचौलिए को गिरफ्तार किया था। उसने दावा किया कि उसने दिनाकरन को बताया था कि वह पार्टी के चुनाव चिन्ह के मामले में भारतीय निर्वाचन आयोग से उनके पक्ष में फैसला हासिल कर लेगा।
अन्य न्यूज़