दिल्ली पुलिस ने वकीलों को बेरहमी से पीटा, AAP ने कहा- गृह मंत्रालय जांच का आदेश दे

delhi-police-brutally-assaulted-lawyers-home-ministry-must-order-judicial-probe-says-aap
[email protected] । Nov 4 2019 9:17AM

आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली शर्मनाक कानून-व्यवस्था की गवाह बनी, जहां दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस पर तीस हजारी कोर्ट में वकीलों की निर्ममता से पिटाई का आरोप लगाते हुए गृह मंत्री अमित शाह से मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की। अधिकारियों और चश्मदीदों के अनुसार शनिवार दोपहर तीस हजारी कोर्ट परिसर में वकीलों और पुलिस के बीच झड़प में कम से कम 20 पुलिसकर्मी तथा कई वकील घायल हो गये जबकि कई वाहनों में तोड़फोड़ की गयी।

इसे भी पढ़ें: तीस हजारी कोर्ट में भड़की हिंसा, फायरिंग के बाद वकीलों ने पुलिस की गाड़ी में लगाई आग

आप के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि दिल्ली शर्मनाक कानून-व्यवस्था की गवाह बनी, जहां दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने तीस हजारी कोर्ट में वकीलों पर क्रूरतापूर्वक हमला किया। चड्ढा ने कहा कि यह और भी ज्यादा चौंकाने वाला है कि पुलिस ने निहत्थे वकीलों पर गोली चलाई। दिल्ली पुलिस ने वकीलों पर गोलियां चलाकर अपनी क्रूरता और अत्याचार की झलक पेश की है। गोलीबारी...कुछ गंभीर सवाल उठाती है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़