दिल्ली पुलिस को 8 साल बाद मिली कामयाबी, पवार को थप्पड़ जड़ने वाला गिरफ्तार

delhi-police-got-success-after-8-years-pawar-arrested-for-slapping
अभिनय आकाश । Nov 13 2019 4:12PM

साल 2011 में तत्तकालीन कृषि मंत्री शरद पवार कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब बाहर निकल रहे थे तभी अरविंदर ने उनके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया था। खुद पर अचानक हुए हमले से लड़खड़ाए पवार गिरते-गिरते बचे थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को एक राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान थप्पड़ मारने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने अरविंदर सिंह नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है। बता दें कि साल 2011 में तत्तकालीन कृषि मंत्री शरद पवार कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब बाहर निकल रहे थे तभी अरविंदर ने उनके गाल पर एक थप्पड़ जड़ दिया था। खुद पर अचानक हुए हमले से लड़खड़ाए पवार गिरते-गिरते बचे थे।

उसका कहना था कि आम आदमी परेशान है और नेता सही मुद्दों पर ध्यान नहीं देते। उस वक्त निजी सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़कर दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया था। लेकिन पुलिस कस्टडी से अरविंदर भागने में सफल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह थापेमारी भी की थी। लेकिन घटना के करीब आठ साल बाद जाकर दिल्ली पुलिस को कामयाबी मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़