दिल्ली में कम हुए कोरोना के मामले ! संक्रमण दर 30 % से ज्यादा दर्ज, 34 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

Coronavirus

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 24,383 नए मामले सामने आए जो बीते दिन के कोरोना केसों से कम हैं। गुरुवार को दिल्ली में 28,867 मामले सामने आए थे और 31 मरीजों की मौत दर्ज की गई थी। आंकड़े के मुताबिक, शुक्रवार की संक्रमण दर एक मई के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह 31.61 फीसदी थी।

नयी दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 24,383 नये मामले सामने आये जबकि 34 और मरीजों की मौत हो गई, वहीं संक्रमण दर बढ़कर 30.64 प्रतिशत दर्ज की गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े से मिली। नये मामलों की संख्या हालांकि बृहस्पतिवार की तुलना में कम है, लेकिन संक्रमण दर में वृद्धि हुई है। बृहस्पतिवार को दिल्ली में कोविड​​-19 के 28,867 मामले सामने आये थे, जो महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि है। वहीं, 31 मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 प्रतिशत थी। दिल्ली में इससे पहले एक दिन में सबसे अधिक वृद्धि तब दर्ज की गई थी, जबपिछले साल 20 अप्रैल को 28,395 मामले सामने आये थे। 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में कोरोना ने बरपाया कहर, पिछले 24 घंटे में 16,016 नए मामले आए सामने 

आंकड़े के मुताबिक, शुक्रवार की संक्रमण दर एक मई के बाद सबसे ज्यादा है, जब यह 31.61 फीसदी थी। बुधवार को, दिल्ली में 40 मरीजों की मौत हुई थी, जो पिछले साल 10 जून के बाद सबसे अधिक थी, जब 44 मौतें हुई थीं। सरकारी आंकड़े के मुताबिक, 2,529 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। 815 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं, जिनमें से 99 वेंटिलेटर पर हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़