ED ने ताहिर हुसैन और PFI के खिलाफ दर्ज किया धन शोधन का मामला

delhi-riots-ed-books-tahir-hussain-pfi-for-money-laundering
[email protected] । Mar 11 2020 12:08PM

प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन, इस्लामी समूह पीएफआई तथा कुछ अन्य के खिलाफ धन शोधन और दंगों के लिए कथित तौर पर पैसा मुहैया करवाने का मामला दर्ज किया। आपको बता दें कि हुसैन वर्तमान में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है।

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली दंगों के सिलसिले में निलंबित आप पार्षद ताहिर हुसैन, इस्लामी समूह पीएफआई तथा कुछ अन्य के खिलाफ धन शोधन और दंगों के लिए कथित तौर पर पैसा मुहैया करवाने का मामला दर्ज किया। अधिकारियों ने बताया कि हुसैन के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसी ने मामला धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत दर्ज किया है। गौरतलब है कि हुसैन पर पिछले महीने उत्तरपूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो के कर्मचारी की हत्या का भी आरोप है।

इसे भी पढ़ें: IB कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या के दोषियों को मौत की सजा दी जाए : भाजपा विधायक

हुसैन वर्तमान में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। अधिकारियों ने बताया कि संघीय एजेंसी ने हुसैन, पीएफआई तथा अन्य के खिलाफ कथित धन शोधन तथा अवैध धन मुहैया करवाने के मामले की जांच के संबंध में दिल्ली पुलिस द्वारा दर्ज की गई कुछ प्राथमिकियों का संज्ञान लिया। दंगों में 50 से अधिक लोग मारे गए थे।

इसे भी देखें: Delhi में AAP पार्षद Tahir Hussain के घर मिला दंगे का सामान

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़