जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा की रिहाई पर SRB ने टाला फैसला

Delhi sentence review board postpones decision to release Jessica Lal murder convict
[email protected] । Jul 28 2018 4:10PM

दिल्ली सरकार के सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) ने तिहाड़ जेल में बंद जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा की रिहाई पर फैसला टाल दिया है।

नयी दिल्ली। दिल्ली सरकार के सजा समीक्षा बोर्ड (एसआरबी) ने तिहाड़ जेल में बंद जेसिका लाल हत्याकांड के दोषी मनु शर्मा की रिहाई पर फैसला टाल दिया है। अधिकारियों ने बताया कि कल हुई अपनी बैठक में बोर्ड ने रिहाई से जुड़ी कई अन्य अर्जियों पर भी फैसला टाल दिया। इसमें तंदूर हत्याकांड के दोषी सुशील शर्मा की भी अर्जी शामिल थी। बोर्ड के एक सदस्य ने बताया कि रिहाई की अर्जियों पर फैसला इसलिए टाल दिया गया क्योंकि इस पर बोर्ड के सदस्यों की राय बंटी हुई थी।

दिल्ली के गृह मंत्री की अध्यक्षता वाली समिति में प्रमुख सचिव (गृह), प्रमुख सचिव (विधि), महानिदेशक (जेल), संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध), मुख्य परिवीक्षा अधिकारी और एक जिला सदस्य, सदस्य के तौर पर शामिल होते हैं। बीते अप्रैल में बोर्ड की बैठक टाल दी गई थी। जेसिका की बहन सबरीना लाल का एक पत्र सामने आने के बीच बैठक टाली गई थी। सबरीना ने पत्र में तिहाड़ जेल अधिकारियों को बताया था कि उन्हें मनु शर्मा की रिहाई पर कोई ऐतराज नहीं है। साल 1999 में दक्षिण दिल्ली के एक रेस्तरां में मनु शर्मा ने जेसिका की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़