दिल्ली: नंदू गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

delhi police
ANI

दीपक और शेखर ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के कहने पर प्रॉपर्टी डीलर, शोरूम मालिकों, आभूषण विक्रेताओं और व्यापारियों समेत कई संभावित लक्ष्यों की रेकी की थी।

दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू के तीन सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी वांछित थे और दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हत्या, हत्या के प्रयास, जबरन वसूली, डकैती, गोलीबारी के कई मामलों में शामिल थे। उसने बताया कि आरोपियों की पहचान दीपक, सचिन और शेखर के रूप में हुई है।

दीपक और शेखर ने गैंगस्टर कपिल सांगवान के कहने पर प्रॉपर्टी डीलर, शोरूम मालिकों, आभूषण विक्रेताओं और व्यापारियों समेत कई संभावित लक्ष्यों की रेकी की थी।

पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे उत्तम नगर, नजफगढ़, जनकपुरी और द्वारका इलाके में वारदात करने की साजिश रच रहे थे। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “12 सितंबर को सूचना मिली कि दीपक द्वारका सेक्टर नौ इलाके में छिपा हुआ है जिसके बाद जाल बिछाया गया और उसे पकड़ लिया गया।”

दीपक प्रतिद्वंद्वी गिरोह मंजीत महल के सहयोगी रोशन छोटा की हत्या के मामले में वांछित था। अधिकारी ने बताया कि दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने शेखर और सचिन को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि जांच जारी है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़