दिल्ली हिंसा में मृतकों की संख्या में हुआ इजाफा, अबतक कुल 44 लोगों की गई जान

delhi-violence-toll-rises-to-44
[email protected] । Mar 6 2020 9:48AM

उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में हुई मौतों का आंकड़ा गुरुवार को 44 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि हिंसा में 53 मौतें हुई।

नयी दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में हुई मौतों का आंकड़ा गुरुवार को 44 पर पहुंच गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हालांकि दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि हिंसा में 53 मौतें हुई। इसी बीच इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में हुईं तीन मौतें और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुई पांच मौतों का संबंध हिंसा से है या नहीं।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली हिंसा के संबंध में 531 मामले दर्ज, 1600 से अधिक लोग गिरफ्तार

उत्तर पूर्वी दिल्ली के जिलाधिकारी शशि कौशल ने बताया, “मृतकों की संख्या 44 पर पहुंच गई है। हम अभी पुलिस की ओर से मृतकों की संख्या पुष्ट होने का इंतजार कर रहे हैं।” पुलिस ने भी मृतकों की संख्या 44 होने की पुष्टि की। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त जन संपर्क अधिकारी अनिल मित्तल ने कहा, “उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा में 44 लोगों की मृत्यु हुई है।”

इसे भी देखें: आखिर दिल्ली में कौन फैला रहा अफवाह, प्रभासाक्षी ने की पड़ताल 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़