केजरीवाल ने कहा, राहुल या मोदी के प्रधानमंत्री बनने से दिल्ली को कुछ नहीं मिलेगा

delhi-will-get-nothing-by-re-electing-pm-modi-says-arvind-kejriwal
[email protected] । Mar 30 2019 10:41AM

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमें दिल्ली पुलिस को संभालने के लिए दें और आप (प्रधानमंत्री) पाकिस्तान का ख्याल रखें। आप पाकिस्तान को नहीं संभाल पा रहे हैं, आपसे कैसे उम्मीद की जा सकती है कि आप दिल्ली पुलिस को संभाल सकते हैं? केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग बतौर आयकर 1.5 करोड़ रूपये देते हैं और उन्हें केंद्र से महज 325 करोड़ रूपये मिलते हैं।

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमला करते हुये आरोप लगाया कि उनकी पार्टियों ने राष्ट्रीय राजधानी के लिए कुछ नहीं किया और उन्हें बतौर प्रधानमंत्री चुनने पर दिल्ली के लोगों को कुछ नहीं मिलेगा। ओखला में एक रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने मोदी पर विभिन्न समुदायों को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करने का आरोप लगाया और लोगों से उसे वापस लाने की  गलती  न करने का आग्रह किया।  

इसे भी पढ़ें: नरेन्द्र मोदी को दावा, भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में लौटेगी

राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा, मोदी ने हमारे समाज में सांप्रदायिक सद्भाव को नष्ट कर दिया। उन्होंने लोगों के दिमाग में विष भर दिया। उन्हें वापस लाने की गलती न करें। उन्होंने कहा, हमें दिल्ली पुलिस को संभालने के लिए दें और आप (प्रधानमंत्री) पाकिस्तान का ख्याल रखें। आप पाकिस्तान को नहीं संभाल पा रहे हैं, आपसे कैसे उम्मीद की जा सकती है कि आप दिल्ली पुलिस को संभाल सकते हैं? केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के लोग बतौर आयकर 1.5 करोड़ रूपये देते हैं और उन्हें केंद्र से महज 325 करोड़ रूपये मिलते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़