मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर जल्दी बनेगी डेल्टा फोर्स: शिवसेना

[email protected] । Jul 27 2016 2:23PM

शिवसेना ने आज कहा कि तेज रफ्तार की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए सरकार जल्दी 100 सदस्यों की ‘‘डेल्टा फोर्स’’ का गठन करेगी।

मुंबई। मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर एक कार के पलट जाने की वजह से उसमें सवार छह युवकों की मौत होने के एक दिन बाद शिवसेना ने आज कहा कि तेज रफ्तार की वजह से होने वाले हादसों को रोकने के लिए सरकार जल्दी 100 सदस्यों की ‘‘डेल्टा फोर्स’’ का गठन करेगी। शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में प्रकाशित एक संपादकीय में कहा है, ''मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर हुई दुर्घटना में छह युवकों की मौत होना दुखद था। जिस कार में वे सफर कर रहे थे उसकी हालत साबित करती है कि वे अकल्पनीय गति से चला रहे थे।’’

इसमें कहा गया है, ''सड़क और सड़क परिवहन की रक्षा सरकारी तंत्र की मूल जिम्मेदारी है और ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह हर संभव उपाय कर सकते हैं। पिछले साल, वहां पर भूस्खलन की वजह से चट्टानों के खिसकने से हादसे बढ़ गए थे जिसके लिए विभिन्न उपाए किए गए थे।’’ संपादकीय में कहा गया है, ''वहां लगातार मौजूद रहने वाली पुलिस के साथ ही 100 लोगों की डेल्टा फोर्स को जल्दी तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री नियमों का पालन करें।’’ शिवसेना ने कहा कि एक्सप्रेस वे पर एक ‘इंटेलिजेंस ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ बनाया गया है जिसके द्वारा तेज रफ्तार, लेन कटिंग और नाइट विजन पर निगरानी की जा सकती है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़