Ajmer Dargah के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर कार्रवाई की मांग

 Ajmer Dargah
प्रतिरूप फोटो
ANI

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान से मंगलवार को अजमेर दरगाह के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया।

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने मंगलवार को अजमेर जिलाधीश को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें एक हिंदू संगठन के नेता द्वारा अजमेर दरगाह के खिलाफ की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी पर सात दिन में रिपोर्ट देने को कहा गया है।

आयोग के सचिव बाबू लाल जाट ने ज्ञापन में हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता पर सोशल मीडिया के माध्यम से हजरत मोइनुद्दीन चिश्ती दरगाह शरीफ अजमेर के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने व अपमानजनक शब्द कहे जाने और सांप्रदायिक माहौल खराब किये जाने का आरोप लगाया है।

हिंदू शक्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिमरन गुप्ता ने दरगाह के संबंध में हाल में कथित विवादास्पद बयान देते हुए जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से इसका सर्वेक्षण कराने की मांग की थी। बाद में मुस्लिम समुदाय ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

राजस्थान राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष रफीक खान से मंगलवार को अजमेर दरगाह के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के पुलिस महानिदेशक यू.आर. साहू से मुलाकात कर मामले में कार्रवाई करने का आग्रह किया। 

आयोग के अध्यक्ष रफीक खान ने मंगलवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी और पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इस बात के लिए मंगलवार को अजमेर से एक प्रतिनिधिमंडल आयोग के कार्यालय में आया था.. और मैं इस प्रतिनिधिमंडल के साथ पुलिस महानिदेशक से मिला और उन्होंने आश्वस्त किया कि बिना किसी भेदभाव के जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।’’ अजमेर दरगाह के खादिम सैयद मुसब्बिर हुसैन ने कहा कि एक सप्ताह पहले इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़