दिग्विजय सिंह की मांग, मॉब लिंचिंग के खिलाफ कानून बनाया जाये

Demand for Digvijay Singh, law should be made against lobbying
[email protected] । Jul 18 2018 9:17AM

पीट-पीटकर जान लेने (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ऐसी वारदातों पर रोक के लिये कानून बनाने की पैरवी की।

इंदौर। पीट-पीटकर जान लेने (मॉब लिंचिंग) की घटनाओं पर उच्चतम न्यायालय के आज के फैसले के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ऐसी वारदातों पर रोक के लिये कानून बनाने की पैरवी की। दिग्विजय ने यहां संवाददाताओं से कहा, "देश में अफवाहें फैलायी जा रही है और इनके आधार पर भीड़ द्वारा बेकसूर लोगों की हत्या की जा रही है। ऐसी घटनाओं पर रोक के लिये कानून बनाया जाना चाहिये।" 

उन्होंने कर्नाटक के बीदर जिले में बच्चा चोरी के शक में चार लोगों पर भीड़ के हमले की हालिया घटना का जिक्र भी किया। इस वारदात में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे। राज्यसभा सांसद ने दावा किया, "देश में झूठी बातें फैलाकर भीड़ द्वारा लोगों को जान से मार डालने का सिलसिला जारी है।" 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़