दिल्ली में कम हुई ऑक्सीजन की मांग, 700 से घटकर 582 मीट्रिक टन पर पहुंची: मनीष सिसोदिया

Manish Sisodia
प्रतिरूप फोटो
रेनू तिवारी । May 13 2021 12:42PM

ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली गिरावट आयी है लेकिन मरने वालों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है।

दिल्ली में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर लगातार बयान बाजी हो रही हैं। दिल्ली  मे पिछले कुछ दिनों में जो  हालात देखे गये वह एक त्रासदी की तरह थे। ताजा रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या में मामूली गिरावट आयी है लेकिन मरने वालों की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है। दिल्ली सरकार रोजारा दिल्ली की कोरोना स्थिति को लेकर बयान दे रही हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने आज कहा कि दिल्ली में कोविड-19 के 10,400 नये मामले दर्ज किए गए, संक्रमण दर 14 प्रतिशत हुई। 

इसे भी पढ़ें: महाराष्ट्र : कोविड-19 के मरीजों, परिवारों के लिए निशुल्क खाना पहुंचा रही युवती

मामलों में कमी, अब अस्पतालों में अधिक बिस्तर उपलब्ध, ऑक्सीजन स्थिति में सुधार हुआ। उन्होंने आगे कहा कि  दिल्ली को कोविड मामलों के चरम पर रहने के दौरान 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी जो अब घटकर औसतन 582 मीट्रिक टन हो गई है । केंद्र को दिल्ली के कोटा से अतिरिक्त ऑक्सीजन अन्य राज्यों को देने के लिए कहा है 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़