एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल घटाना समय की मांग: शर्मा

Demanding the use of once used plastic is the time demand: Sharma
[email protected] । Jun 1 2018 7:57PM

शर्मा ने आज भारत की मेजबानी में शुरू हुये विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन का उद्घाटन करते हुये पर्यावरणविदों और वैज्ञानिकों से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रयोग को न्यूनतम करने के विकल्प तलाशने को कहा।

नयी दिल्ली। पर्यावरण के लिये खतरा बने प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोजमर्रा की जिंदगी में कम करने की जरूरत पर बल देते हुये पर्यावरण राज्य मंत्री महेश शर्मा ने इस लक्ष्य को पूरा करने के लिये युवाओं से जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। शर्मा ने आज भारत की मेजबानी में शुरू हुये विश्व पर्यावरण दिवस आयोजन का उद्घाटन करते हुये पर्यावरणविदों और वैज्ञानिकों से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रयोग को न्यूनतम करने के विकल्प तलाशने को कहा। उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ताओं से इसे जन आंदोलन बना कर लोगों की आदतों में बदलाव करने की पहल तेज करने का आह्वान किया जिससे प्लास्टिक के इस्तेमाल को न्यूनतम किया जा सके। 

शर्मा ने इसमें युवाओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि एक से पांच जून तक दिल्ली सहित पूरे देश में व्यापक पैमाने पर मनाये जाने वाले पर्यावरण दिवस का संदेश हर घर तक पहुंचाया जायेगा। प्लास्टिक के प्रयोग को सीमित करने के इस अभियान में उन्होंने उद्योग जगत की भी भूमिका को अहम बताते हुये कहा कि इसके वैकल्पिक उत्पाद उपभोक्ताओं को मुहैया कराना समय की मांग है। इस अवसर पर पर्यावरण सचिव सी के मिश्रा ने कहा कि पर्यावरण दिवस के वैश्विक आयोजन का मकसद लोगों को प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने में व्यक्तिगत और सामूहिक जिम्मेदारी का अहसास कराना है। इस दौरान शहरी विकास सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा ने कहा कि एक ही बार इस्तेमाल होने वाला प्लास्टिक कभी नष्ट नहीं होने वाला तत्व हैं जो प्रकृति और जीव जंतुओं की सेहत के लिये बेहद खतरनाक हैं। इनका अनियंत्रित प्रयोग शहरी विकास के लिये भी चुनौती बन गया है और इस चुनौती से निपटने का एकमात्र उपाय इसके प्रयोग को न्यूनतम करना है। ।

इस दौरान भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत टॉमस जोलोवस्की ने पर्यावरण की चुनौतियों से निपटने में भारत की सराहनीय भूमिका का जिक्र करते हुये पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘प्लॉगिंग’ मुहिम को विश्वव्यापी बनाने की अपील की। पर्यावरण दिवस के मौके पर शुरू की गयी प्लॉगिंग मुहिम के तहत लोगों से सुबह जॉगिंग के समय प्लास्टिक कचरे को रास्ते से हटाने की अपील की जा रही है। उन्होंने इस रोचक अभियान की यूरोपीय देशों में लोकप्रियता का हवाला देते हुये इसे भारत में भी शुरू करने की अपील की। उल्लेखनीय है कि संयुक्त राष्ट्र ने इस साल पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मुख्य आयोजन की मेजबानी भारत को सौंपी है। इसकी थीम दुनिया को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। पांच दिन तक चलने वाले इस आयोजन में पर्यावरण से जुडे़ विषयों पर कार्यशालाओं , प्रदर्शनी और जनजागरुकता अभियानों की आज से शुरूआत हुयी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़